मुंबई में हुए आतंकी हमलों के दौरान एनकाउंटर स्पे'शलिस्ट विजय सालस्कर को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें पास के ही जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज तक के पास है जीटी अस्पताल में भर्ती सालस्कर के अंतिम आठ मिनट की वीडियो.