क्या सरकारी कर्मचारियों को आपदा के समय अच्छे और बेहतर तरीके से काम करने के लिए अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की मिसाल दी जा सकती है? उतराखंड के टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार बीबी गणनायक ने कुछ ऐसा ही किया. प्राधिकरण के कर्मचारियों की एक मीटिंग में उन्हें बेहतर नेटवर्क के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि जैसे दाऊद पाकिस्तान में रहकर भारत के किसी कोने में काम करवाने की ताकत रखता है वैसे ही हमें भी संगठित होकर काम करने की जरूरत है.