बुधवार सुबह मुंबई के अंधेरी इलाके में हुई बारिश ने बीएमसी के दावों की पोल खोल दी. सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच हुई बारिश से अंधेरी सबवे में पानी भर गया और सड़कों पर जाम लग गया. बीएमसी ने दावा किया था कि सभी अहम सब-वे पर पानी निकालने के लिए पंप लगाए जाएंगे और आसपास के नालों की सफाई की जाएगी. लेकिन अंधेरी सबवे पर ना तो पानी निकालने के पंप दिखे और ना तेजी से पानी निकला. महज दो घंटे की बारिश में ही सबवे में पानी भर गया.