रुचिका केस जैसा ही एक केस राजस्थान में है. जहां, सरकार ने लोगों का गुस्सा देखते हुए नये सिरे से जांच के आदेश दे दिए हैं. ये मामला एक आदिवासी महिला के बलात्कार का है. 13 साल पुराने केस में आरोपी डीआईजी फरार है.