3600 करोड़ रुपये की वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में फंसे पूर्व एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी और उनके भाइयों पर शक है कि रिश्वत की एक बड़ी रकम उन्हें हवाला के जरिए हिंदुस्तान में मिली थी. एक लाख 86 हजार करोड़ के 2जी घोटाले में जेल गए पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के तार कुछ ऐसे लोगों से जुड़े थे, जो हवाला कारोबार में शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक, 2जी घोटाले में 100 करोड़ से ज्यादा रकम मॉरिशस से हवाला के जरिए भारत आई और रिश्वत में इस्तेमाल हुई.