scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में किए 13 हमले, आतंक का नया वायरस है TRF, देखें रिपोर्ट

कश्मीर में किए 13 हमले, आतंक का नया वायरस है TRF, देखें रिपोर्ट

भारत ने बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आर्टिकल 370 खत्म करने, बालाकोट स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम भी भारत ने उठाए हैं. इसलिए पाकिस्तान को आतंक फैलाने के अपने काम में पहले से ज्यादा कोशिश करनी पड़ रही है. पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर में द रजिस्टैंस फ्रंट नाम का नया आतंकी संगठन सक्रिय होता दिख रहा है. टीआरएफ का नाम सबसे पहले अक्टूबर 2019 में सुना गया. श्रीनगर के हरि सिंह इलाके में 12 अक्टूबर को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला हुआ था. इसमें 7 नागरिक भी घायल हुए थे.

On a cold day of February 2, a peaceful Sunday was disturbed by the blast of a grenade attack in the busy Lal Chowk area of Srinagar. Four civilians and two jawans of Central Reserve Police Force were injured in the attack. The terror attack was claimed by the newly-created outfit The Resistance Front or the TRF. The intelligence agencies have been keeping an eye on the TRF created by Pakistan deep state, in response to the decision of Indian government to abrogate Article 370. The presence of encrypted chat Telegram in the year-end of 2019 had given the agencies a hint of this.

Advertisement
Advertisement