भारत के उत्तरी सरहद पर चीनी फौज की हलचल तो अक्सर सुनी गई, लेकिन अब भारत की दक्षिणी समुद्री सीमा भी महफूज नहीं है. इतना ही नहीं तमिलनाडु के मछुआरों को मारने-पीटने में भी चीनी फौज शामिल है. एमडीएमके नेता वाइको ने यही दावा किया है.