देश को बदलना है तो समाज को बदलना होगा, व्यवस्था को बदलना होगा. ये नारा दिया है बाबा रामदेव ने. योग के ज़रिए सेहत के गुर बताने वाले बाबा की ज़ुबान पर इन दिनों सियासत के बोल चढ़े हुए हैं. विदेश यात्रा से लौटने के बाद रामदेव ने कहा कि वे सक्रिय राजनीति में नहीं आएंगे.