एक बार फिर तमिलनाडु के मछुआरे श्रीलंका नेवी की ज्यादती के शिकार हुए हैं. समंदर में मछली मारने गए पच्चीस से ज्यादा मछुआरों को श्रीलंका की नौसेना ने बंधक बना टार्चर किया. बेकसूर मछुआरों की शिकायत के बावजूद उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा.