भारतीय सिपाही की बहादुरी का एक मेडल, जो पिछले कई सालों से गुम था, एकाएक लंदन के नीलामी घर में प्रकट हुआ है. ब्रिटिश काल में बहादुरी के लिए जॉर्ज क्रॉस पाने वाले नायक कृपा राम का मेडल चोरी हो गया. अब लंदन की एक फर्म उसे 50 लाख में नीलाम करने की योजना बना रही है.