उस दिन टूट कर रोया था ताज. ताज समझ भी नहीं पाया था कि आखिर क्यों उसे छलनी किया जा रहा है. एक साल बाद भी ताज की जेहन में वो यादें ऐसे ताजा हैं, जैसे कल की ही बात हो. पेश है उस काली अंधेरी रात की दास्तान, ताज की ही ज़ुबानी. 26/11 पर विस्तृत कवरेज | वीडियो | फोटो