लगातार आठ बार सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल का खिताब जीतने के बाद 'आज तक' के न्यूज डायरेक्टर कमर वाहीद नकवी ने कहा कि आम लोग खबरों के लिए 'आज तक' पर भरोसा करते है, यह सफलता उसी का परिणाम है. हम आम लोगों के भरोसे को और मजबूत करेंगे.