क्या फिर शुरू हो गई है धरती की उल्टी गिनती? क्या धरती पर फिर मंडरा रहा है महाविनाश का खतरा? क्या जिस हमले में डायनासोर का नाश हो गया है, धरती पर वैसे ही हमले का खतरा फिर सामने है? नासा के वैज्ञानिकों की मानें तो सारे सवालों का जवाब है-हां. इस खतरे का नाम है नेमेसिस यानी शाप.