एक वो कश्मीर था, जी हां बस चंद दिन पहले की तो बात है, वो हंसी वादियां, झीलों पर तैरते शिकारे, हाउसबोट की रौनक, पहाड़ों के जिस्म पर बर्फ की चादर, वो केसर की खुशबू से महकती घाटी. एक ही पल में सबकुछ बदल गया. अब धरती की जन्नत पर तबाही का मंज़र है, सैलाब की आगोश में पूरा कश्मीर है.
the tragedy changed the beauty of jammu kashmir