मुंबई हमले का आरोपी कसाब अपनी मां को एक चिट्ठी लिखना चाहता है, लेकिन पुलिस को शक है कि कहीं उसकी ये कोई चाल तो नहीं. ये चिट्ठी उस दिल के एहसास बयां कर रही है जिसने मासूम बेगुनाह लोगो पर ताबड़ तोड़ गोलियां बरसाई.