देश में बन रहे सुपर सॉनिक युद्धपोत कोच्चि को आज मुंबई में लॉन्च किया गया. इस युद्धपोत की लंबाई 160 मीटर और वजन 6500 टन है. नेवी चीफ निर्मल वर्मा की मौजूदगी में इस युद्धपोत को अरब सागर में उतारा गया.इसे 2011 में नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा.