अमृतसर के घड़ियों के एक शोरूम से चोर 20 से 22 लाख रुपये की घड़ियां चुराकर फरार हो गए. आधी रात में शोरूम में सन्नाटे और घड़ी की टिक-टिक के बीच चोरों ने ऐसा हाथ साफ किया कि सारा माल लेकर फरार हो गए.