चोरी हमेशा कीमती सामान की होती है और अब चोरों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हो चुकी है चीनी. हरियाणा के करनाल में चोरों ने एक गोदाम से करीब अस्सी क्विंटल चीनी चुरा ली. चोरी का माल ढोने के लिए वो अपने साथ गाड़ी भी लाए थे.