बिहार के हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों के दुस्साहस की तस्वीर सामने आई है. दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक पेट्रोल पम्प 5 लाख 97 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंगलवार की रात एनएच 19 पर स्थित जय माता दी पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंपकर्मियों को पहले हथियार के बल पर बंधक बनाया और फिर ऑफिस को खुलवा कर वहां से करीब 6 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. वीडियो देखें.