अमर सिंह की सियासत की कद्र समाजवादी पार्टी ने भले ना की हो. दूसरी पार्टियां उनके हुनर की मुरीद नजर आ रही हैं. कांग्रेस की ओर से बेनी प्रसाद वर्मा ने बुलावा भेजा है तो एनसीपी कह रही है अमर सिंह जी कदम तो बढ़ाएं.