बीजेपी ने कोयला घोटाला मामले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगा है. सरकार और कांग्रेस की ओर से संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे का तो कोई प्रश्न ही नहीं उठता. उन्होंने बीजेपी का आह्वान करते हुए कहा कि सदन में आएं वहां हर विषय पर चर्चा होगी, सड़क पर आकर अपनी बात रखने का कोई मतलब नहीं है.