डीजल के दाम को बाजार के भरोसे छोडऩे के बाद महंगाई की आहट से जनता परेशान है, विपक्ष हलकान और कांग्रेस कह रही है जब सब चिंतित हैं तो हम भी चिंता में हैं. इतनी चिंतित कि जयपुर के चिंतन शिविर में पार्टी की अध्यक्ष ने महंगाई का नाम तक नहीं लिया. श्रीप्रकाश जायसवाल से पूछा गया कि मैडम ने ऐसा क्यों किया तो जवाब था जरूरत क्या थी, बहुत मुद्दे बचे हैं अभी इस देश में.