वाराणसी में नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे अरविंद केजरीवाल इन दिनों हरियाणा में हैं. शनिवार को उन्होंने फरीदाबाद-पलवल में रोड शो किया. फरीदाबाद में उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा. आज तक से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जनता बीजेपी और कांग्रेस में विकल्प नहीं देख रही है. यही नहीं उन्होंने दावा किया कि कहीं भी मोदी लहर नहीं दिख रही है.