रह-रहकर कुदरत अपनी आंखें तरेर रही है. शायद चेतावनी दे रही है महाविनाश की. हफ्ते भर में कभी भूकंप, तो कभी तूफान के जरिए कुदरत अपनी धमक दिखा चुकी. मुंबई और गुजरात तो बर्बाद होते होते बच गए, वैसे हाल के दिनों में तूफान ने दुनिया भर में जमकर तबाही मचाई है.