scorecardresearch
 
Advertisement

ये सेल्फी जानलेवा है !

ये सेल्फी जानलेवा है !

सेल्फी के युवा इतने क्रेजी हो गए हैं कि अपनी जान तक को दाव पर लगा देते हैं. सेल्फी के चक्कर में अब तक न जाने कितने ही लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं लेकिन फिर इससे सबक नहीं लेते. कुछ ऐसा शौक दिल्ली में दो छात्रों पर भारी पड़ गया.दरअसर ये दोनों छात्र ट्रेन के सामने खतरनाक स्टंट कर वीडियो सोशल साइट पर अपलोड करना चाहते थे लेकिन इस चक्कर में उनकी जान चली गई. दोनों छात्र मयूर विहार के रहने वाले हैं और एक ही क्लास में पढ़ते थे. शनिवार शाम को सात स्कूली छात्र अक्षरधाम रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने के इरादे से पहुंचे, यहां आने से पहले इन लड़कों ने एक प्रोफेशनल कैमरा भी किराये पर लिया था.शाम पांच बजे के करीब सभी सात लड़के अक्षरधाम रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. सबसे पहले शुभम और यश रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए, सामने से ट्रेन आ रही थी. ये ट्रेन आनंद विहार से नई दिल्ली की तरफ जा रही थी और बाकि के छात्र वीडियो बना रहे थे, दोनों ट्रेन के आने का इंतज़ार करने लगे, दोनों को ट्रेन के नजदीक आने के बाद ट्रैक से कूदना था. ट्रेन सामने से तेजी से आ रही थी, जैसे ही ट्रेन सामने आई दोनों कूद नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement