तीन दिन में पचास वारदातें, वो भी कारों की बैटरी चोरी होने की, विश्वास करेंगे आप लेकिन ऐसा ही हुआ है दिल्ली के एक ही इलाके में. ये तस्वीरें कैद हुई हैं इलाके के ही सीसीटीवी कैमरों में जहां दिख रहा है कि चंद सेकेंड के भीतर ही चोर कैसे कार का बोनट खोलकर आपकी कार की बैटरी चुरा लेते हैं.
these thieves take a few secons to enter your car