scorecardresearch
 
Advertisement

चोरों का शातिराना टीम वर्क, दिनदहाड़े यूं चुराई कार से बैटरी

चोरों का शातिराना टीम वर्क, दिनदहाड़े यूं चुराई कार से बैटरी

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में कार से बैटरी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सतर्क लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. असल में राजौरी गार्डन के रेड एमआईजी फ्लैट में पिछले कुछ दिनों में कार की बैटरी चोरी की कई वारदात सामने आई वो भी दिनदहाड़े, इसके बाद आरडब्लूए के लोग अलर्ट हो गए और फिर एक दिन वही चोर एक कार की बैटरी चुराने आया तो लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने चाकू निकाल लिया. इस बीच, पुलिस को भी सुचना दी गई और फिर उसे अरेस्ट किया गया. चोरी की दिनदहाड़े हुई ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इसी चोर ने रेड एमआईजी फ्लैट में चोरी से पहले ग्रीन एमआईजी फ़्लैट में एक ही कार की 2 बार बैटरी चोरी की थी. इस चोर की गिरफ्तारी से लोग चैन की सांस ले रहे. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement