हरियाणा के फरीदाबाद में बसंतपुर इलाके में रात के अंधेरे में कुछ चोर दबे पांव एक दुकान में चोरी करने के लिए दाखिल होते हैं. चंद मिनट ही होते हैं कि अंदर चलती खटपट से दुकान के ऊपर रहने वाले दुकानदार और उसके घरवालों को चोरी की भनक लग जाती है. वो शोर मचा देता है... इधर, शोर सुनते ही चोर घबरा जाते हैं और सिर पर पांव रख कर इतनी तेजी से गायब होते हैं, मानों गधे के सिर सिंग. लेकिन असली हैरानी तो तब होती है, जब चोरों को पकड़ने के चक्कर में दुकान की छत से दो युवक कूद जाते हैं. वीडियो देखें