हरियाणा के सिरसा में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा. यहां मंदिर में चोरी की वारदात हुई है. चोरी की ये घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरों ने मंदिर की दान पेटी से करीब 25 हजार रुपये की चोरी की. कैमरे में कैद तस्वीरों में दिख रहा है कि चोर आधी रात के बाद मंदिर में दाखिल हुए और दान पेटी का ताला तोड़ दिया. दान पेटी में रखे पैसे चुरा लिए. इसके अलावा मंदिर में रखा गुल्लक भी उठा ले गए. ये सिरसा के गांव बुढ़ाभाना का मामला है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
Some unidentified men entered a temple in Sirsa, Haryana in late night and steal money from donation box and loot other stuff. The crime was caught on CCTV camera installed inside the temple. Police have registered case against unidentified people and begun probe.