प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के मौके पर बताया कि पूरी दुनिया में योग के प्रति सकारात्मक माहौल बना है. उन्होंने कहा कि विश्व के कई देश जो हमारी संस्कृति को भी नहीं जानते हैं, वो योग से जुड़े हैं. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि योग के प्रति लोगों में लगाव पैदा हुआ. लोग योग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. यही वजह है कि पिछले तीन साल में कई योग संस्थान खोले गए हैं.