एक ऐसा भी किला है, जहां अंधेरा पसरते ही परिंदा भी पर मारने से डरता है. ऐसा कहा जाता है कि उस किले में भूतों का बसेरा है. अमावस की रात में वहां एक रानी की रूह पहुंचती है और लोगों के कानों तक पहुंचती है घुंघरू की आवाज.