राहुल गांधी यानी कांग्रेस की ताकत, राजनीति की मैराथॉन का हीरो, युवा पीढ़ी का नया नेता, लेकिन इसके अलावा राहुल गांधी की एक और पहचान है, वो युवाओं के स्टाइल आइकॉन भी हैं. राहुल गांधी चाहे राजनीति के गलियारो में हों या फिर उनसे दूर, उनका अंदाज हमेशा सुर्खियों में रहता है.