scorecardresearch
 
Advertisement

ये RSS का एजेंडा है: CAB पर असम के पूर्व CM तरुण गोगोई

ये RSS का एजेंडा है: CAB पर असम के पूर्व CM तरुण गोगोई

नागरिकता संशोधन बिल पर संसद से सड़क तक हंगामा जारी है. सोमवार को यह बिल लोकसभा में पास हो गया और अब इसे राज्य सभा में पेश किया जाएगा. बिल के विरोध में असम की सड़कों पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला. वहीं आजतक ने इस मुद्दे पर असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई से बात की. उन्होंने कहा कि ये बिल असंवैधानिक है, बांटने की राजनीति पर आधारित है और आरएसएस का एजेंडा है. देखें वीडियो.

As Citizenship Amendment Bill was passed in the lower house(Lok Sabha) of the parliament on Monday, normal life in Assam came to halt on Tuesday, as it witnessed a statewide bandh. Two student organizations called the bandh in protest against the Citizenship Amendment Bill. Meanwhile, Aajtak spoke to the former CM of Assam Tarun Gogoi over the Bill. Watch video.

Advertisement
Advertisement