आज है वैलेन्टाइन्स डे. दुनिया भर में प्रेम और शांति के लिए मनाया जाने वाला त्योहार. लेकिन इस बार वैलेन्टाइन कुछ खास है. इसे खास बनाने के लिए आज शुरू हो रहा है एक अभियान, जिसका नाम है वन बिलियन राइजिंग. इस अभियान का मकसद है दुनिया भर में हिंसा की शिकार महिलाओं को विरोध करने का हौसला देना. इस अभियान से मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर भी जुड़ गई हैं जिन्होने अपनी आपबीती को पहली बार दुनिया के सामने रखा है.