विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है कि ये मेरा आखिरी सेशन हो. हमारी सरकार रहे न रहे. हम यहां सरकार नहीं देश बचाए आए हैं. करप्शन दूर करने आए हैं और इसके लिए सौ बार मुख्यमंत्री की कुर्सी को दांव पर लगाना पड़े तो हजार बार तैयार हैं.