क्या आप यकीन करेंगे कि जिन कांटों की चुभन से रोना आता है, उन कांटों पर कूदकर भगवान को खुश किया जा सकता है. पुणे के पास एक गांव में ऐसी ही अजीब परंपरा है. भगवान को खुश करने के लिए यहां के लोग खुशी-खुशी कांटों पर उछलते हैं और अपना बदन छलनी करवाते हैं.