जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के तीस दिन पूरे हो गए हैं - आज एक टीम जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रही है लेकिन हौसले वाली खबर रियासी से आ रही है जहां आतंक को जवाब देकर सेना के रिक्रूटमेंट कैंप में हजारों नौजवानों की भीड़ पहुंची है - इससे पहले पांच सौ से ज्यादा कश्मीरी नौजवानों ने सेना में लेफ्ट राइट करके पाकिस्तान को कंपा दिया था.
One month has been completed since Article 370 was removed from the valley. One team of Centre will visit Jammu and Kashmir to take the stock of current situation. Amid this situation in Jammu and Kashmir around 1000 youths reached army recruitment camp in Riyasi. Watch video.