देश के महत्वपूर्ण ठिकानों पर एक बार फ़िर मंडरा रहा है आतंकवाद का ख़तरा. इनमें हैदराबाद पावर प्लांट और भाखड़ा नांगल बांध से लेकर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री तक शामिल है. गृह सचिव जीके पिल्लई ने कहा है कि भारत की सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री की हिफ़ाज़त के लिए हमें ज़्यादा तैयारी की ज़रूरत है.