लखनऊ के सीतापुर रोड पर केनरा बैंक के एटीएम में चोरी की कोशिश की वारदात हुई. तीन चोरों ने एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्लान बनाया. लेकिन मशीन तोड़ने में नाकाम चोर थक कर लौट गए लेकिन चोरी की ये कोशिश सीसीटीवी में कैद हो गई.