पहाड़ों पर बेहिसाब बरसात. मैदानों पर उतर आया सैलाब. अबकी बार....चारों ओर मझधार. पत्थर के इस टीले पर ये तीन लड़के पिकनिक मना रहे थे...इन्हें मालूम भी नहीं था कि पलक झपरते ही सैलाब आएगा और ये यहां फंस जाएंगे. वो तो शुक्र है कि पत्थर विशाल और ऊंचा है, जिसकी बदौलत इन्हें जान का खतरा नहीं है...वरना जिस आवेग में पानी बह रहा है...वो किसी के भी पांव उखाड़ देने के लिए काफी है. बहरहाल काफी देर के बाद इन तीनों लड़कों का रेस्क्यू कर लिया गया. मगर ये नदी इसी तरह प्रचंड आवोग में बह रही है. लहरों में सब कुछ बहा ले जाने की बेताबी दिखती है. तस्वीरें नैनीताल के काठगोदाम की हैं. यहां गौला नदी अपने पूरे उफान पर है. नदी का जलस्तर 21 हज़ार क्यूसेक तक पहुंच गया है. देखिए पूरा वीडियो.....