तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तिरुपुर जिले के चेंगापल्ली से नोटों के तीन कंटेनर बरामद किए. एसबीआई के इन तीन कंटेनरों में कुल 570 करोड़ रुपये रखे थे, जिन्हें कोयंबटुर से तिरुवनंतपुरम ले जाया जा रहा था. पूछताछ के बाद फ्लाइंग स्कवॉड ने तीनों कंटेनरों को छोड़ दिया है.