अगस्त 2003 में मुंबई में हुए दोहरे धमाकों में पोटा अदालत ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए हनीफ सईद, फहमिदा सईद और अशरफ अंसारी को दोषी करार दिया है. अदालत ने सजा का ऐलान करने कि लिए 4 अगस्त की तारीख तय की है. धमाकों में करीब 52 लोगों की मौत हो गई थी.