राजस्थान के जैसलमेर में गधे चोरी के आरोप में तीन दलित युवकों की लोगों ने बेरहमी से पिटाई की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें लोग तीन दलित युवकों को लाठी, लात और घूंसों से पीटते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दलित युवक लोगों से खुद छोड़ने की गुहार लगाते हुए दिख रह हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में 11 लोगों को नामजद करते हुए आठ अभियुक्तों को हिरासत में लिया हैं, इनमें तीन नाबालिग हैं और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वीडियो देखें.