राजस्थान के धौलपुर में एक गांव की तीन लड़कियां बारिश के लिए पिछले सात दिनों से तपस्या कर रहीं हैं. गांव वालों का मानना है कि इन लड़कियों की तपस्या से ही बारिश हुई है. बारिश के लिए देवी बनी बच्चियों के नाम कमलेश, रीतु और गौरी है. क्या तपस्या का बारिश से कनेक्शन है?