गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के तीन बड़े और अहम फैसले आए हैं. जिसमें AAP सरकार के मीडिया सर्कुलर पर रोक लगा दी है. दूसरे फैसले में नोएडा एक्सटेंशन में किसानों की जमीन वापसी की याचिका को खारिज किया और तीसरा फैसला सुब्रत रॉय को लेकर आया है.
three important decisions of supreme court