दिल्ली के तीन मुस्लिम युवकों को 'भारत माता की जय' नहीं बोलने पर पीटा गया है. तीनों ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने 'भारत माता की जय' नहीं बोलने पर ये वारदात की. एक युवक का हाथ भी टूट गया है. घटना दिल्ली के बेगमपुर की है. पुलिस ने चार लोगों से मामले में पूछताछ की है.