एक ने लोहे की रॉड से पिटाई की. दूसरे ने डंडे से शरीर की चमड़ी उधेड़ दी. तीसरे ने लात घूंसों की बरसात की. तीनों मिलकर एक शख्स को जानवर की तरह पीटते रहे. डंडा और लोहे का रॉड लिए ये दोनों जमीन पर पड़े इस शख्स को मार डालने पर उतारू हैं. यहां आस पास सैकड़ों लोग मौजूद हैं...मगर किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि इन तीनों को रोक सके. पीटने वालों में ये दोनों तो बगैर रुके लगातार इस पर डंडे बरसा रहे हैं. तस्वीरें हापुड़ की हैं...यहां इन तीनों ने इस शख्स को इतना पीटा की ये अचेत हो गया...और जब इसे होश आया, तो बदन पर चोट के बेहिसाब निशान और आधे बदन पर पट्टी और प्लास्टर चढ़ा था. देखिए...शरीर पर चोटें कितनी गहरी हैं. पूरा मामला क्या है पीड़ित से सुनिए...