राजस्थान के बीकानेर में बुधवार देर शाम को ट्रेक्टर के ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मृतक महिलाओं में एक बाराती और 2 लाइट उठाकर चलने वाली महिलाएं थीं. इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बजरी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर ने गाड़ी बारातियों पर चढ़ा दी. वीडियो देखें.