बिहार से बेहद बुरी और दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां अलग अलग 23 जिलों में बिजली गिरी और 83 लोग मारे गए. अब उन परिवारों में मातम है, जिन पर कुदरत का कहर बरपा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली से 83 लोगो की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है और सभी मृतकों के आश्रितों को जल्दी से जल्दी 4-4 लाख की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. वहीं इसपर तेजस्वी यादव का कहना है कि मृतकों के परजनों को कम से कम 10 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए.
More than 80 people were killed today due to lightning in various places in Bihar. According to the Bihar government, 83 people were killed in various districts due to lightning. Another 24 people were killed due to lightning in Uttar Pradesh. On Thursday evening, the Bihar government revised the death toll in the state due to lightning to 83. The government also released a district-wise breakup of the death toll. Watch video.