उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में आंधी-तूफान ने एक बार फिर कहर बरपाया. इन सभी राज्यों में तेज आंधी और बिजली गिरने की वजह से 43 लोगों की मौत हो गई. मौत के तूफान की चपेट में आने से बिहार में 17, उत्तर प्रदेश में 15 और झारखंड में 13 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बाराबंकी, कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ में दोबारा तूफान की चेतावनी जारी की है. बता दें कि मई का महीना उत्तर प्रदेश के लिए मौत का महीना साबित हुआ है. केवल 29 दिन में यहां चार बार तूफान ने 147 लोगों की जान ले ली. देखें- ये पूरा वीडियो.